
मोतिहारी, नीतीश कुमार |
मोतिहारी से सीतामढ़ी जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, स्टेयरिंग फेल होने से हादसा, 15 यात्री घायल
बिहार के मोतिहारी जिले के पताही थाना अंतर्गत जिहुली गांव के पास एक यात्री बस पलट गई। यह बस बाबा बर्फानी ट्रांसपोर्ट की थी और मोतिहारी से सीतामढ़ी जा रही थी। हादसे के वक्त बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। अचानक नियंत्रण खोने के कारण बस सड़क किनारे पलट गई, जिससे 15 लोग घायल हो गए। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मोर्चा संभाला और राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने बस के शीशे तोड़कर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को निजी वाहनों व एम्बुलेंस की मदद से पास के अस्पतालों में पहुंचाया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दुर्घटना का कारण बस का स्टेयरिंग फेल होना हो सकता है। पताही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। हालांकि तकनीकी जांच के बाद ही दुर्घटना के असल कारण की पुष्टि हो सकेगी। राहत की बात यह है कि सभी यात्री अब सुरक्षित हैं, जिससे क्षेत्र में हल्की राहत की भावना देखी जा रही है।