
लोकल डेस्क, एन के सिंह |
मोहर्रम से पहले मोतिहारी पुलिस की सख्त चेतावनी, डीजे और धारदार हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध, सोशल मीडिया पर पैनी नजर
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 700 से अधिक जुलूसों को मिल रहे लाइसेंस, जबकि सोशल मीडिया पर अफवाहों पर भी रखी जा रही पैनी नजर।
पूर्वी चंपारण: मोतिहारी जिले में आगामी 6 जुलाई को मनाए जाने वाले मोहर्रम के पवित्र त्यौहार को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूरे जिले में अनुमानतः 700 से भी अधिक मोहर्रम के जुलूस निकाले जाने हैं, जिसके लिए सभी आवश्यक लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के निर्देश पर, संबंधित थानों द्वारा सभी जुलूसों के लिए निर्धारित नियमों और शर्तों का गहनता से सत्यापन किया जा रहा है। शांति और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से, सभी जुलूस समितियों और शांति समिति के सदस्यों के साथ लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इन महत्वपूर्ण बैठकों में थाना प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अनुमंडल दंडाधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर लाइसेंस की प्रत्येक शर्त को विस्तार से समझा रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की गलतफहमी की गुंजाइश न रहे।
दो बिंदुओं पर विशेष जोर, डीजे और हथियारों पर सख्त पाबंदी
प्रशासन ने इस वर्ष मोहर्रम के जुलूसों के लिए दो अति महत्वपूर्ण और स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। जिसमें यह साफ कर दिया गया है कि मोहर्रम के जुलूसों में डीजे का इस्तेमाल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। डीजे बजाना पूरी तरह से गैर-कानूनी माना जाएगा। हालांकि, ध्वनि व्यवस्था के लिए साउंड बॉक्स और चोंगा (पारंपरिक लाउडस्पीकर) का प्रयोग किया जा सकता है। दूसरा जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के धारदार अस्त्र-शस्त्र जैसे तलवार, भाला, फरसा आदि का प्रदर्शन सख्ती से प्रतिबंधित किया गया है।
मोतिहारी पुलिस ने सभी जुलूस समिति के सदस्यों और लाइसेंस धारकों से पुरजोर अपील की है कि वे इन निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। चेतावनी दी गई है कि यदि कोई भी जुलूस डीजे बजाते हुए या धारदार अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए पाया जाता है, या पुलिस को ऐसे कृत्यों से संबंधित कोई वीडियो साक्ष्य प्राप्त होता है, तो दोषी व्यक्तियों और संबंधित समितियों के खिलाफ बिना किसी रियायत के कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर पैनी नजर और जनता से सहयोग की अपील
त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक जानकारी को फैलने से रोकने के लिए मोतिहारी पुलिस की सोशल मीडिया टीम पूरी तरह से सक्रिय है। यह टीम चौबीसों घंटे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नियंत्रण रखेगी और यदि कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाने का प्रयास करता पाया गया, तो उस पर तत्काल और प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मोतिहारी पुलिस ने जिले के सभी नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर कतई भरोसा न करें। किसी भी विषम परिस्थिति या आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें। इसके लिए नागरिक आपातकालीन नंबर डायल 112 पर कॉल कर सकते हैं, पुलिस नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं, या सीधे पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के नंबर पर व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से सूचना दे सकते हैं।