यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर थी बेहद सक्रिय

रिपोर्ट: वेरोनिका राय
हरियाणा: हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने पाक खुफिया एजेंटों को भारत की संवेदनशील जानकारी पहुंचाई। हिसार की रहने वाली 33 वर्षीय ज्योति को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से पकड़ा गया। वह ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है, जिसके 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं।
सूत्रों के मुताबिक, ज्योति ने हाल ही में भारत-पाक क्रिकेट मैच और कश्मीर टूर से जुड़े वीडियो बनाए थे, जिनमें सेना के लोकेशन और बातचीत भी शामिल थी। पूछताछ के लिए उसे सीआईए स्टाफ हिसार कार्यालय में ले जाया गया है। ज्योति बीए पास, अविवाहित है और दिल्ली में ज्यादा समय बिताती है। उसका परिवार सामान्य है और पिता बिजली विभाग से रिटायर्ड हैं। मामले में उसके पांच साथियों की भी जांच चल रही है।