
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
रांची के अनगड़ा इलाके में नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने अपनी मौत की वजह खुद ही बतायी है।
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अनगड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। मृतका की पहचान गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र की 21 वर्षीय अनिशा श्वेता के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, अनिशा हेसल मिलन चौक स्थित महतो होटल लॉज में अकेले रहती थी। सोमवार रात उसने अपने कमरे में पंखे से दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि वह काफी समय से अवसाद में थी। उसके पिता केरल में काम करते हैं।
अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि छात्रा के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुद को ही जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।