
रिपोर्ट : रुचि भारती
पुलिस अधीक्षक ने सदर डीएसपी को दिया जांचकर कर कार्रवाई का निर्देश।
मोतीहारी पूर्वी चम्पारण: मोतिहारी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोड़वा गांव निवासी चौकीदार मोहम्मद जमाल अंसारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। वायरल तस्वीर में चौकीदार अंसारी के हाथों में दो-दो पिस्टलें नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
हथियार सौदे की चर्चा: ग्रामीणों के बीच दबी जुबान से यह भी चर्चा हो रही है कि वायरल वीडियो में कुछ लोग पिस्टल दिखाकर हथियारों का सौदा करने की बात कर रहे हैं। हालांकि, वीडियो की सत्यता और इसमें चौकीदार अंसारी की भूमिका अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन दो-दो पिस्टल के साथ उनकी तस्वीर ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है।
एसपी ने गठित की जांच टीम: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सदर डीएसपी जितेश कुमार के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन कर दिया है। एसपी ने सख्त लहजे में कहा है कि यदि चौकीदार अंसारी इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।
जांच के घेरे में चौकीदार: वायरल तस्वीर और हथियार सौदे की चर्चाओं के केंद्र में आए चौकीदार मोहम्मद जमाल अंसारी अब पुलिस की जांच के घेरे में हैं। जांच टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उनके पास ये पिस्टलें कहां से आईं और वायरल तस्वीर में उनकी मंशा क्या थी। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि कहीं चौकीदार अंसारी का किसी अवैध हथियार तस्करी गिरोह से तो कोई संबंध नहीं है।
इस घटना ने एक बार फिर खाकी वर्दी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस महकमे को अपनी छवि सुधारने और ऐसे दागियों पर नकेल कसने की सख्त जरूरत है, ताकि आम लोगों का विश्वास पुलिस पर बना रहे। अब देखना यह होगा कि पुलिस की जांच में क्या निकलकर सामने आता है और इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।