विमान हादसे के बाद पार्टी करते पकड़े गए AIR INDIA के वरिष्ठ अधिकारी, 4 से मांगा इस्तीफा

नेशनल डेस्क, श्रेया पांडेय |
अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे ने जहां देश को हिला कर रख दिया, वहीं एयर इंडिया के चार वरिष्ठ अधिकारियों के बर्ताव ने इस त्रासदी को और भी शर्मनाक बना दिया है। हादसे के चंद घंटों बाद ही इन अधिकारियों को एक निजी पार्टी में जश्न मनाते हुए पाया गया, जिससे एयरलाइन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया के ये चार वरिष्ठ अधिकारी — जिनमें एक महाप्रबंधक स्तर का अधिकारी और तीन निदेशक शामिल हैं — अहमदाबाद में हुए विमान क्रैश की जानकारी मिलने के बावजूद, उसी रात दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में निजी पार्टी का आयोजन कर रहे थे। यह पार्टी एक अधिकारी के रिटायरमेंट को लेकर आयोजित की गई थी, लेकिन विमान हादसे की संवेदनशीलता को देखते हुए, इसे रद्द किया जाना चाहिए था।
हादसे में कुल 41 लोग घायल हुए थे, जिनमें 7 की हालत गंभीर बनी हुई है। विमान के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के चलते रनवे से फिसलने की घटना सामने आई थी। कई यात्रियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और राहत कार्य देर रात तक जारी रहा।
जब मीडिया में इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने तीव्र प्रतिक्रिया दी। "जब देश के नागरिक हादसे से जूझ रहे थे, तब जिम्मेदार अधिकारी जश्न में मशगूल थे," एक यूजर ने ट्वीट किया।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। एयर इंडिया के चेयरमैन और एमडी की सिफारिश पर चारों अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने को कहा गया है। मंत्रालय ने जांच समिति भी गठित की है, जो यह पता लगाएगी कि क्या इन अधिकारियों ने अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, "हम इस घटना को अत्यंत गंभीरता से ले रहे हैं। एयर इंडिया की छवि को धूमिल करने वाले किसी भी आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन अधिकारियों की संवेदनहीनता सामने आई है, उनसे जवाबदेही तय की जाएगी।"
विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। एक विपक्षी नेता ने कहा, "सरकारी विमानन कंपनी के अधिकारी अगर ऐसी लापरवाही करें तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?"
यह घटना यह सवाल खड़ा करती है कि क्या हमारे जिम्मेदार अधिकारी देश की आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं। जांच के नतीजों के आधार पर और भी कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।
फिलहाल, अहमदाबाद हादसे की विस्तृत तकनीकी जांच जारी है और राहत कार्यों पर सरकार की नजर बनी हुई है।