
मनोरंजन डेस्क, ऋषि राज |
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का निर्देशन में डेब्यू, नेटफ्लिक्स पर आएगा शो....
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अब फिल्म इंडस्ट्री में आधिकारिक तौर पर कदम रख चुके हैं। लेकिन खास बात यह है कि आर्यन ने पिता की तरह ऐक्टिंग नहीं, बल्कि निर्देशन और लेखन को चुना है। उनका पहला वेब शो "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" (The Ba***ds of Bollywood) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।
इस वेब सीरीज़ के ट्रेलर लॉन्च का आयोजन मुंबई में बेहद भव्य अंदाज़ में किया गया। इस मौके पर पूरी स्टारकास्ट, शाहरुख खान और फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज मौजूद रहे। इवेंट की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
शो के किरदार और कहानी
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की कहानी फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस लेकिन विवादों से भरी दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। शो में इंडस्ट्री के अंधेरे पहलुओं, पावर गेम, म्यूज़िक और रिश्तों की उलझनों को पेश किया जाएगा।
शो के प्रमुख किरदारों में कई नामचीन चेहरे नजर आएंगे।
"The Bads of Bollywood" में दिखाई देने वाले नए और प्रतिष्ठित किरदारों में निम्नलिखित नाम शामिल हैं:
- लक्ष्य — ‘आसमान सिंह’ के रूप में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
- सहर बंब्बा — महिला मुख्य किरदार के तौर पर नजर आएंगी।
- बॉबी देओल, मोना सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर — अहम सहायक कलाकारों की भूमिका में होंगे।
- सलमान खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, करण जौहर और श्रद्धा कपूर कैमियो भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इस वेब सीरीज़ में इंडस्ट्री के "ग्रे शेड" किरदार दिखेंगे, जो दर्शकों के लिए इसे और रोमांचक बना देंगे।
प्रोडक्शन हाउस
इस वेब सीरीज़ का निर्माण शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स इंडिया के सहयोग से किया गया है। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट पहले भी कई सुपरहिट फिल्में और डिजिटल प्रोजेक्ट बना चुका है। अब आर्यन खान के निर्देशन डेब्यू को लेकर दर्शकों और ट्रेड सर्कल में काफी उत्साह है।
शाहरुख खान का बयान: लॉन्च इवेंट में शाहरुख खान ने कहा कि उन्हें आर्यन पर गर्व है। उन्होंने कहा, “यह उसकी मेहनत और लगन का नतीजा है। बतौर पिता मेरा काम है कि मैं हमेशा अपने बच्चों के साथ खड़ा रहूं और उनका हौसला बढ़ाऊं।” आर्यन खान लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। उनका कहना है कि यह सीरीज़ दर्शकों को बॉलीवुड के एक अलग और अनदेखे पहलू से रूबरू कराएगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आर्यन खान का यह निर्देशन डेब्यू दर्शकों के बीच कितना सफल होता है और वे खुद को एक मजबूत फिल्ममेकर के तौर पर स्थापित कर पाते हैं या नहीं।