
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार ।
SI ने जाति पूछकर ई-रिक्शा ड्राइवर से की मारपीट, जबरन थूक चटवाया: बोला- ब्राह्मण पसंद नहीं
बिहार के शेखपुरा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां मेहुस थानाध्यक्ष प्रवीण चंद दिवाकर पर एक ई-रिक्शा चालक से जाति पूछकर मारपीट करने और थूक चटवाने का आरोप लगा है। मामला सोमवार शाम का है। पीड़ित का कहना है कि सड़क पर साइड न देने को लेकर SI को गुस्सा आया और उन्होंने उसे बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया।
ड्राइवर के मुताबिक, वह सवारी छोड़ने के बाद घर लौट रहा था तभी पीछे से बुलेट पर SI आ रहे थे। आगे ट्रैफिक के कारण वह साइड नहीं दे सका। इस पर SI ने गाड़ी से उतरकर उसकी पिटाई कर दी। फिर ड्राइवर को जबरन गाड़ी से नीचे उतारकर डंडे मंगवाए और पीटा। पिटाई के दौरान SI ने उसका नाम और जाति पूछी। जब उसने बताया कि वह ब्राह्मण है, तो SI ने कहा कि उसे ब्राह्मणों से नफरत है और वह उन्हें देखना तक नहीं चाहता।
ड्राइवर का आरोप है कि इसके बाद SI ने उसके मुंह से थूक निकलवाया और जबरन थूक चटवाया। पीड़ित को कमर के नीचे गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है।
मामले की शिकायत लोजपा सांसद प्रतिनिधि सचिन सौरभ को दी गई, जिन्होंने SP बलिराम कुमार चौधरी से संपर्क किया। जांच ASP राकेश कुमार द्वारा की गई। रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने पर SP ने तुरंत थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए।
SDPO डॉ. राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए होती है, न कि उत्पीड़न के लिए। SI को दोषी मानते हुए थाने से हटा दिया गया है और विभागीय कार्रवाई जारी है। पीड़ित का कहना है कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और ऐसे अफसरों को पुलिस सेवा में रहने का हक नहीं है।