
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार ।
संजीव अरोड़ा ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ, केजरीवाल और आतिशी ने दी बधाई....
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और लुधियाना पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा ने गुरुवार (3 जुलाई) को पंजाब के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा,
"पंजाब के कैबिनेट मंत्री के रूप में नयी ज़िम्मेदारी के लिए संजीव अरोड़ा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। हमें विश्वास है कि आप पंजाब के तीन करोड़ नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और पूरी ईमानदारी, निष्ठा तथा प्रतिबद्धता के साथ सेवा करेंगे।"
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी अरोड़ा को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे अपनी नई भूमिका में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे।
संजीव अरोड़ा ने हाल ही में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के इस नए कैबिनेट विस्तार में उन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।