
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर |
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 37 साल पूरे कर लिए हैं। 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से बतौर सह-कलाकार अपने करियर की शुरुआत करने वाले सलमान ने 1989 में मैंने प्यार किया के जरिए ऐसा मुकाम हासिल किया, जिसने उन्हें रातों-रात नेशनल हार्टथ्रॉब बना दिया। यह फिल्म न केवल सलमान की इमेज बदलने वाली थी, बल्कि भारतीय सिनेमा में रोमांटिक ड्रामा का एक नया अध्याय भी लिखने वाली साबित हुई।
सलमान खान ने पिछले तीन दशकों में हर शैली की फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वांटेड, दबंग जैसी एक्शन-फिल्मों ने उन्हें ‘मास हीरो’ की पहचान दी, वहीं हम आपके हैं कौन और बजरंगी भाईजान जैसी फैमिली व इमोशनल फिल्मों ने उन्हें आम दर्शकों के दिल से जोड़ दिया। यही वजह है कि सलमान की फिल्मों का सिलसिला कभी थमा नहीं और वे लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफलता दर्ज कराते रहे।
सलमान का करियर न केवल फिल्मों तक सीमित है, बल्कि उनका नाम इंडस्ट्री के बड़े फिल्ममेकर्स के साथ जुड़ा रहा है। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करते हुए उन्होंने अनगिनत अवॉर्ड्स अपने नाम किए और एक ऐसा ब्रांड बना दिया जिसकी वजह से हर साल ईद पर उनकी फिल्मों की रिलीज़ त्योहार जैसी सेलिब्रेशन मानी जाती है।
फैंस और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मानते हैं कि सलमान का स्टारडम उनकी फिल्मों से कहीं आगे निकल चुका है। उनकी हर मूवी दर्शकों के बीच एक इवेंट बन जाती है। यही कारण है कि उनकी फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर हमेशा जबरदस्त उम्मीदें रहती हैं।
वर्तमान में सलमान खान की नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान चर्चा में है। अपूर्व लाखिया निर्देशित यह फिल्म 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। इसमें देशभक्ति, बहादुरी और शौर्य की झलक साफ दिखाई देगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि यह सलमान के करियर का नया और गंभीर अध्याय साबित हो सकती है।
37 साल का यह सफर सलमान खान को सिर्फ एक स्टार ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की सबसे मजबूत पहचान बनाने वाला कलाकार सिद्ध करता है। अब देखना यह होगा कि बैटल ऑफ गलवान और आने वाली उनकी फिल्में इस सिलसिले को किस ऊंचाई तक ले जाती हैं।