
नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |
कासगंज के नगला परसी गांव में सास-दामाद की लव स्टोरी ने सनसनी फैला दी. छह महीने से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था, जिसका राज तब खुला जब उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं. सास-दामाद का यह रिश्ता परिवार की इज्जत पर कलंक बन गया. पत्नी शिवानी लगातार विरोध करती रही, लेकिन आखिरकार इसी गंदी मोहब्बत ने उसकी जान ले ली. कहते हैं रिश्ते भरोसे से बनते हैं, पर जब हवस उस पर हावी हो जाए तो रिश्ते टूट जाते हैं और इंसानियत भी शर्मसार हो जाती है. यूपी के कासगंज में ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया. यहां सास और दामाद के बीच पिछले छह महीनों से अवैध रिश्ता था. नजदीकियां इतनी बढ़ीं कि रिश्तों की मर्यादा टूट गई. मामला तब खुला जब दोनों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इस गंदी मोहब्बत की सबसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ी पत्नी शिवानी को, जिसे अपने ही पति ने मौत के घाट उतार दिया.
छह महीने से चल रहा था रिश्ता
कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला परसी गांव का यह मामला चर्चा में है. ग्रामीणों के अनुसार, प्रमोद नाम का युवक अक्सर ससुराल में रहता था. वहीं उसकी सास से नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता अफेयर में बदल गया. शुरुआत में यह राज घर की चारदीवारी में छिपा रहा, लेकिन जब तस्वीरें वायरल हुईं तो सब कुछ सामने आ गया. इसी बीच पत्नी शिवानी को भी पति के धोखे का अंदेशा हुआ. उसने कई बार बात करने की कोशिश की, मगर हर बार झगड़ा हुआ. घर में तनाव बढ़ता गया और शक ने प्यार की जगह ले ली.
दो दिन पहले हुआ झगड़ा
घटना से दो दिन पहले घर में बड़ा विवाद हुआ. गुस्से में प्रमोद ने पत्नी शिवानी को पीटना शुरू कर दिया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि कुछ देर में शिवानी की मौत हो गई. परिजन पहुंचे तो वह बरामदे में मृत मिली. बिखरी हुई चीजें हिंसक झगड़े का सबूत थीं. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में गला दबाने से मौत की आशंका जताई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही असली कारण स्पष्ट होगा.
वायरल हुईं सास-दामाद की तस्वीरें
घटना के बाद गांव में सन्नाटा है. लोग दबी जुबान में सास-दामाद के रिश्ते पर चर्चा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दोनों बेहद नजदीकी में नजर आ रहे हैं. तस्वीरें फैलते ही लोगों ने इसे “कलंकित रिश्ता” बताते हुए समाज की मर्यादा पर सवाल उठाए. पुलिस भी जांच कर रही है कि तस्वीरें कब और कैसे लीक हुईं. सूत्रों के अनुसार, इन्हीं वायरल फोटो से विवाद की शुरुआत हुई. पत्नी शिवानी ने जब तस्वीरें देखीं तो पति से सवाल किया, जिसके बाद झगड़ा हुआ और मामला हत्या तक पहुंच गया.
सास का पलटवार: बहू को उसकी मां ने मरवाया
मामले में नया मोड़ तब आया जब मृतका की सास ने मीडिया के सामने कहा, “मेरी बहू की हत्या उसकी खुद की मां ने करवाई है।” वहीं शिवानी के चाचा ने कहा, “हमारी भतीजी ने कई बार बताया था कि उसके पति और सास के बीच कुछ गलत चल रहा है. विरोध करने पर उसे मार दिया गया. हम चाहते हैं कि सभी दोषियों को सजा मिले।”
पुलिस की कार्रवाई और फरार आरोपी
पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति प्रमोद, सास और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. घटना के बाद से प्रमोद फरार है. पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं. सास से पूछताछ जारी है. कासगंज के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामला संवेदनशील है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.