
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
Siwan News: बिहार के सिवान में खौफनाक वारदात, धारदार हथियार से चार लोगों की हत्या; पूर्व विधायक पहुंचे मौके पर
बिहार के सिवान जिले में शुक्रवार देर शाम एक गंभीर घटना सामने आई। दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें धारदार हथियार से सात लोगों पर हमला कर दिया गया। इस हमले में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक शव मलमलिया चौक पर मिला, जबकि तीन शव मलमलिया-मशरख पथ पर आरओबी के पास पाए गए।
इस घटना के बाद सिवान-मलमलिया मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है और मलमलिया बाजार पूरी तरह से बंद हो गया है। साथ ही, एक मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हमले में पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह के पुत्र समेत चार लोगों की जान गई है। वहीं तीन घायलों का इलाज बसंतपुर के सीएचसी में जारी है।
घटनास्थल पर पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह और जदयू नेता अनिल सिंह समेत कई स्थानीय नेता मौजूद हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।