Ad Image
मोतिहारी : बापूधाम रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत || अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत || रूस खुद पर लगाये गए पश्चिमी प्रतिबंधों से निपटने में सक्षम : ट्रंप || मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद नहीं, बिलावल भुट्टो का दावा || PM मोदी ने त्रिनिदाद के पीएम कमला बिसेसर को भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति || दिल्ली: आज से RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक, 6 जुलाई को होगी समाप्त || सहरसा: जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार || विकासशील देशों को साथ लिए बिना दुनिया की प्रगति नहीं होगी: PM मोदी || संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती भाजपा: पशुपति पारस || मधुबनी: रहिका के अंचलाधिकारी और प्रधान सहायक घूस लेते गिरफ्तार

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने वालों को मिटा देंगे : गरजे PM मोदी

दाहोद, गुजरात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान का एकमात्र उद्देश्य भारत से नफरत करना और उसे नुकसान पहुँचाने के तरीके सोचना है, जबकि हमारा देश गरीबी दूर करने और आर्थिक विकास लाने के लक्ष्यों को निर्धारित किया है। गुजरात के दाहोद में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की और कहा "जो लोग हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की हिम्मत रखते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि उनका अंत निकट है। उन्होंने 24,000 करोड़ रुपये की लागत से विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद एक रैली में उक्त बातें कहीं । उन्होंने अहमदाबाद-वेरावल वंदे भारत सेवा और वलसाड-डाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाई और बताया कि अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेनें अब देशभर में 70 मार्गों पर संचालित हो रही हैं।

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद, भारत ने 7 मई की तडके सुबह  में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान और पाकिस्तान-आधिकारिक कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ।पाकिस्तान को झिड़कते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा, "वह देश जो विभाजन के बाद अस्तित्व में आया है, भारत के प्रति नफरत पर जीता है। यह केवल भारत को नुकसान पहुँचाना चाहता है। हालांकि, भारत के लक्ष्य गरीबी को समाप्त करना, आर्थिक विकास लाना और एक विकसित राष्ट्र बनना है।""हमारी सरकार की नीति उन क्षेत्रों तक विकास पहुँचाना है जो पिछड़े रहे हैं, उन्होंने लोगों से त्योहारों जैसे होली, दीपावली और गणेश पूजा के दौरान भारत में बने उत्पाद खरीदने और उनका उपयोग करने का आग्रह किया, यह कहते हुए कि "हमारे देश की प्रगति के लिए जो कुछ भी आवश्यक है, वह सभी यहां भारत में ही बनाया जाना चाहिए"।