
मुख्य साजिशकर्ता पुलिस गिरफ्त में, शूटर की तलाश
मोतिहारी: हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट बाजार में 30 मार्च को ‘अपना हार्डवेयर’ दुकान पर हुए गोलीबारी कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज घटना के मुख्य साजिशकर्ता अमित श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
हालांकि, दुकान मालिक कांता मिश्रा पर गोली चलाने वाला मुख्य शूटर अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
तकनीकी साक्ष्यों से मिली सफलता
इस गंभीर मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया था। टीम ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कार्रवाई करते हुए चिरैया थाना क्षेत्र के रूपहारा निवासी अमित श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया।
अपराधी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अमित श्रीवास्तव एक आदतन अपराधी है। उस पर पूर्व में दर्ज कई गंभीर आपराधिक मामले भी पुलिस रिकॉर्ड में मौजूद हैं:
-
चकिया थाना: राजीव हत्याकांड (कांड संख्या – 301/23)
-
तुरकौलिया थाना: आर्म्स एक्ट (कांड संख्या – 1063)
-
मुफ्फसिल थाना: आर्म्स एक्ट (कांड संख्या – 121/22)
जांच जारी, अन्य आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे इस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में अहम जानकारियाँ मिलने की संभावना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस की टीमें अन्य फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।
जांच टीम में शामिल अधिकारी
इस ऑपरेशन में शामिल टीम में डीएसपी रंजन कुमार के साथ-साथ अंचल पुलिस निरीक्षक पूर्णकांत सामर्थ, हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष मनीष राज, पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार, डीआईयू टीम, मोतिहारी सशस्त्र बल और पताही थाना के चौकीदार प्रमुख रूप से शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की दिशा में एक बड़ी सफलता है, और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र होगी।