इंटरनेशन डेस्क - प्रीति पायल
बांग्लादेश के प्रमुख छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मृत्यु के मामले में पूर्व NSG कमांडो और स्व-घोषित RAW एजेंट लकी बिष्ट ने चौंकाने वाले दावे किए हैं। 32 वर्षीय शरीफ उस्मान हादी 2024 के जुलाई विद्रोह के दौरान छात्र आंदोलन के केंद्रीय चेहरों में शामिल थे। यह आंदोलन पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के पतन का कारण बना। हादी दक्षिणपंथी और कट्टरपंथी संगठन "इंकलाब मंच" के प्रवक्ता के तौर पर सक्रिय थे। भारत-विरोधी रवैये और अवामी लीग पर प्रतिबंध की मांग के लिए चर्चित हादी फरवरी 2026 के आम चुनाव में ढाका-8 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव प्रचार कर रहे थे।
12 दिसंबर 2025 को ढाका के पुराना पल्टन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने हादी पर गोलियां चलाईं। सिर में गोली लगने से वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ढाका में प्राथमिक उपचार के बाद अंतरिम सरकार ने उन्हें एयर एम्बुलेंस से सिंगापुर स्थानांतरित किया। 18 दिसंबर 2025 को सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
मृत्यु की सूचना मिलते ही ढाका सहित विभिन्न शहरों में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए। तोड़फोड़, आगजनी, अवामी लीग कार्यालयों पर हमले और भारत-विरोधी नारेबाजी की घटनाएं देखी गईं। राजकीय सम्मान के साथ हुए जनाजे में लाखों लोग शामिल हुए और अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस भी उपस्थित रहे।
लकी बिष्ट (पूर्व NSG कमांडो और स्व-घोषित RAW एजेंट, जिन्होंने कई पुस्तकें लिखी हैं) ने एक साक्षात्कार में दावा किया कि हादी की हत्या उनके अपने साथियों या जमात-ए-इस्लामी/आईएसआई से जुड़े तत्वों द्वारा करवाई गई। बिष्ट के मुताबिक, इसका उद्देश्य वोट और सहानुभूति हासिल करना, अवामी लीग और भारत के प्रति घृणा फैलाना तथा फरवरी चुनाव को टालना या स्थगित करवाना है।
बिष्ट ने यूनुस सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह चुनाव टालने की साजिश हो सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश की जनता इस रणनीति को नहीं समझी, तो पाकिस्तान का प्रभाव फिर से बढ़ सकता है।
यह दावा मुख्यतः भारतीय मीडिया (नवभारत टाइम्स जैसे समाचार पत्रों) में प्रकाशित हुआ है और सनसनीखेज माना जा रहा है। लकी बिष्ट के RAW एजेंट होने के दावों पर विवाद है क्योंकि RAW कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता, लेकिन वे अक्सर बांग्लादेश-पाकिस्तान मुद्दों पर टिप्पणी करते रहते हैं।







