
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार ।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक भीषण हादसा हुआ, जब पहाड़ी से गिरा मलबा एक यात्री बस पर आ गिरा। इस घटना में 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि दो बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए। न्यूज एजेंसी PTI ने मृतकों की संख्या 18 बताई है, लेकिन बिलासपुर के SP संदीप धवल के अनुसार 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हादसे के बाद SDRF, पुलिस और स्थानीय लोग राहत व बचाव कार्य में जुट गए, वहीं NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची।
SP धवल ने बताया कि मृतकों में 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। एक लड़का और एक लड़की घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। शवों का पोस्टमॉर्टम बुधवार को बरठीं अस्पताल में किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।
मंगलवार सुबह से बिलासपुर सहित हिमाचल के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही थी, जिसके चलते शाम करीब 6:25 बजे बरठीं के पास भलू में पहाड़ से मलबा गिरा। यह बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। मलबे की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि बस का सिर्फ ऊपरी हिस्सा ही दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया और कहा कि बिलासपुर में हुई इस दुर्घटना में जान-माल की हानि दुखद है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घोषणा की कि पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
हादसे में शरीफ खान, रजनीश कुमार, चुन्नी लाल, सोनू, बख्शी राम, नरेंद्र शर्मा, कृष्ण लाल, नक्ष, प्रवीण कुमार, अंजना देवी, आरव, कांता देवी, विमला, कमलेश और संजीव कुमार की मौत हुई है। आरुषि और शौर्य घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।