पूर्वी चंपारण: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने करोड़ों की स्वास्थ्य योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

रिपोर्ट: एन.के. सिंह
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार, लोगों को मिलेगा इलाज में राहत
मोतीहारी, पूर्वी चंपारण: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को अरेराज के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, राधिया टोला बलहा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 11.80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 14 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) और एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (APHC) का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मंत्री ने 92.42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 22 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों का शिलान्यास भी किया।
इस कार्यक्रम में अरेराज विधायक सुनीलमणि तिवारी, चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव, डीडीसी शंभू शरण पांडेय, एसडीएम अरुण कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह सरकार की महत्वपूर्ण पहल है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने बताया कि अब लोगों को इलाज के लिए दूर जिला मुख्यालय मोतिहारी या अनुमंडल अस्पताल अरेराज नहीं जाना पड़ेगा।
इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 14 प्रकार की जांचें और 121 तरह की दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी, साथ ही कैंसर, शुगर, बीपी, ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों की रोकथाम के उपायों की जानकारी भी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे पात्र लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा। उन्होंने 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिए लगाए जा रहे टीकों के महत्व पर भी जोर दिया और सभी से इसे लगवाने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों के बीच AES किट का वितरण भी किया। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 41,000 से अधिक स्वास्थ्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया चला रही है।
इसमें 11,000 GNM और 10,600 ANM पदों की भर्ती शामिल है, जिसे अगले 15 दिनों में पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त MBBS डॉक्टर, आयुष चिकित्सक, विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक और चिकित्सा सहायक की भी नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निरंतर प्रयास करती रहेगी।
इस अवसर पर जिले के डीपीएम, डीपीसी, डैम, प्रभारी चिकित्सक, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।