
स्टेट डेस्क, मुस्कान कुमारी |
बिहार में ठनका गिरने से 14 की मौत, 12 घायल; 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मानसून 24 घंटे में हो सकता है सक्रिय
बिहार में बीते कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी से आज यानी मंगलवार को राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही वज्रपात (आकाशीय बिजली) को लेकर भी चेतावनी दी गई है।
राज्य में मानसून के प्रवेश की संभावना है, जो अगले 24 घंटों में सक्रिय हो सकता है। इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है। सोमवार को पटना, नालंदा समेत 12 जिलों में बारिश हुई। वहीं, ठनका गिरने से विभिन्न जिलों में 14 लोगों की जान चली गई और 12 अन्य झुलस गए।
मानसून 20 जून तक होगा पूरे बिहार में सक्रिय;
पटना सहित 28 जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा और 20 जून तक पूरे राज्य में सक्रिय हो जाएगा। शुरुआती दिनों में रुक-रुक कर बारिश होगी।
पिछले 24 घंटे में ठनका से मौतें;
पिछले दिन सात जिलों—भागलपुर, बक्सर, बगहा, लखीसराय, कैमूर, कटिहार, सीतामढ़ी और बेतिया—में ठनका गिरने से 14 लोगों की मौत हुई। इनमें 2 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं।
बक्सर: गंगा किनारे बैठे चार लोग ठनका की चपेट में आ गए और मारे गए।
बगहा: आम के बाग में खेलते समय दो छात्र मारे गए और तीन झुलस गए।
बेतिया: खेत से लौट रही एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर घायल हो गए।
लखीसराय: खेत में मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
भागलपुर: मक्का ढकते समय 13 वर्षीय बालक ठनका की चपेट में आ गया और जान गंवा बैठा।
बारिश वाले जिले और तापमान;
बारिश नालंदा, हाजीपुर, सीवान, सहरसा, मधेपुरा, बक्सर, औरंगाबाद, बेतिया, लखीसराय, भागलपुर और बगहा में हुई। पटना में भी हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।छपरा में सबसे ज्यादा 41.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि पटना 38.6 और बांका सबसे ठंडा (34.8 डिग्री) रहा।
बिजली गिरने से मौत के मामले में बिहार देश में दूसरे स्थान पर;
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार, हर साल देश में करीब 2500 लोगों की मौत आकाशीय बिजली से होती है और बिहार इन मामलों में दूसरे स्थान पर आता है।