Ad Image
मोतिहारी : बापूधाम रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत || अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत || रूस खुद पर लगाये गए पश्चिमी प्रतिबंधों से निपटने में सक्षम : ट्रंप || मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद नहीं, बिलावल भुट्टो का दावा || PM मोदी ने त्रिनिदाद के पीएम कमला बिसेसर को भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति || दिल्ली: आज से RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक, 6 जुलाई को होगी समाप्त || सहरसा: जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार || विकासशील देशों को साथ लिए बिना दुनिया की प्रगति नहीं होगी: PM मोदी || संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती भाजपा: पशुपति पारस || मधुबनी: रहिका के अंचलाधिकारी और प्रधान सहायक घूस लेते गिरफ्तार

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

भारत 2027 तक 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर: पीयूष गोयल

नेशनल डेस्क,नीतीश कुमार |

वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत 2027 तक 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर: पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 25 जून (बुधवार) को कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी अस्थिरता के बावजूद भारत 2027 तक 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में दृढ़ता से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और पूरे देश के साझा प्रयासों को दिया।

गोयल ‘मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ (एमसीसीआई) द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सरकार की आर्थिक नीतियों को केवल क्रमिक सुधार नहीं, बल्कि परिवर्तनकारी बदलाव बताया।

उन्होंने मंगलवार (24 जून)  को कहा, "हम आगामी तीन वर्षों में पांच हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं। यह 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव होगा।"

भूराजनीतिक चुनौतियों और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं का उल्लेख करते हुए गोयल ने कहा कि भारत को इस अशांत वातावरण में एकजुटता और संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने कहा, "शांत और स्थिर वातावरण में बड़ी अर्थव्यवस्थाएं नहीं बनतीं। यह भारत का समय है हमें इस मौके का पूरा लाभ उठाना चाहिए और दुनिया की अग्रणी शक्तियों में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करना चाहिए।"

मंत्री ने बताया कि सरकार का विकास मॉडल समावेशी, सतत और पारदर्शी विकास पर आधारित है, जिसमें सेवा, सुशासन और नवाचार को प्राथमिकता दी गई है।

साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याण के प्रति व्यक्तिगत प्रतिबद्धता की सराहना की और ईरान व यूक्रेन जैसे संघर्षग्रस्त क्षेत्रों से नागरिकों को सुरक्षित निकालने के प्रयासों को रेखांकित किया।